नागरिकता संशोधन बिल से इन परिवारों में जगी भारतीय कहलाने की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 05:36 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): पाकिस्तान में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार और ज्यादती के चलते 2008 में भारत आए कुछ हिंदू शरणार्थी फरीदाबाद में रह रहे हैं। लेकिन वे अब यहां से वापस नहीं जाना चाहते। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन बिल इन शरणार्थियों को अब नागरिकता मिलने की उम्मीद जगी है। बता दें कि बच्चों व महिलाओं के साथ 50 से भी ज्यादा सदस्य पिछले लगातार 11 साल से फरीदाबाद में ही रह रहे हैं।

उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे हिंदू परिवारों के साथ होने वाली ज्यादती और अत्याचारों को लेकर भी बात की। हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि वहां से उन्हें मजबूरी में आना पड़ा। हालांकि वह 1 महीने के वीजा पर हिंदुस्तान आए थे लेकिन यहां उन्हें अच्छे हालात मिले जिसकी वजह से वह वापस नहीं गए। सरकार की तरफ से उन्हें फरीदाबाद में थोड़ी सी जगह दे दी, जहां वह अब गुजारा कर रहे हैं।

इन परिवारों का कहना है कि मोदी सरकार ने उन जैसे तमाम लोगों के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है, अब भारतीय कहलाने का हक उन्हें मिल जाएगा। पाकिस्तान में उन पर हुए अत्याचारों को लेकर उनका कहना है कि वहां जबरजस्ती उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रताडि़त किया जाता था। वहां हिंदू महिलाएं और बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static