चोर गिरोह सक्रिय, दिनदहाड़े घर में घुसकर हजारों रुपए की नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 11:23 AM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : शहर में चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है। चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए है कि अब वह दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। रादौर के वार्ड-4 में पिछले एक महीने के अंदर यह चौथी चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस की पकड़ से चोर गिरोह के सदस्य अभी भी दूर है, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। चोरों ने दिनदिहाड़े घर की दीवार फांदकर हजारों रुपए की नकदी सहित सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।   

मकान मालिक जसविंदर सिंह ने बताया की वह किसी काम से यमुनानगर गया हुआ था और उसकी पत्नी भी शादी समारोह में गई हुई थी। जब घर आकर देखा तो एक कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था और अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच की तो पता चला कि चोर अलमारी में रखी करीब 65 हजार रुपए की नकदी सहित दो सोने के अंगूठियां व एक सोने की चेन चोरी कर ले गए है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static