भरी दोपहर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, एक लाख के गहने ले उड़ा चोर
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 03:18 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वह अब दिनदहाड़े भी चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला पानीपत के गांव नारा का है, जहां भरी दोपहर में चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोर ने घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है।
इसकी सूचना मतलौडा थाने में देने आए पीड़ित ने बताया कि घर में मौजूद सदस्य भैंस बांधने के लिए घर से बाहर गया हुआ था, जबकि बाकी घर के सदस्य अपने काम पर गए हुए थे। इतनी ही देर में एक चोर भरी दोपहर में घर में घुसकर जेवरात उड़ा ले गया। चोर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पीड़ितों ने बताया कि चोर गांव का ना होकर कोई बाहरी व्यक्ति लग रहा है, जिसकी शिकायत उन्होंने मतलौडा थाने में दे दी है। उन्होंने मामले की जांच कर चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं, घर में चोरी की वारदात से उन्हें गहरा सदमा लगा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)