चोरों का आतंक: आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर के घर से लाखों के गहने व मोटरसाइकल लेकर फरार हुए चोर
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 12:52 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के सपड़ा मोहल्ला में रहने वाली आंगनवाड़ी सुपरवाइजर महिला के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने, चांदी के गहनों व मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। चोरी की वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
शिकायतकर्ता उषा रानी ने बताया कि वह हांसी में अपने ससुराल में गई थी जब वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और उसका सामान बिखरा था। उसने बताया कि चोर घर में रखें 32 तोले सोने के गहने, 6 तोले चांदी के जेवर व एक मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)