पीएनबी बैंक में देर रात चोरों ने की सेंधमारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 04:07 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के मोहाना गांव के पीएनबी बैंक में देर रात चोरों ने सेंधमारी कर लूट करने की कोशिश की,लेकिन उनका प्रयास असफल हो गया। वहीं सुबह बैंक कर्मचारी पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा देख कर दंग रह गए। साथ सीसीटीवी कैमरे खंगाला गया तो घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि पीएनबी ब्रांच में चोरों ने स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटने की कोशिश की,लेकिन स्ट्रांग रूम मजबूत होने के चलते वह इसे खोल नहीं पाए और बाद में चोर यहां से एक सीपीयू और सीसीटीवी डीवीआर चुरा ले गए, सोनीपत पुलिस को जब बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है और फिंगर एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सतीश गौतम ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)