एक कमरे में सो रहा था परिवार, दूसरे से चोरों ने लाखों के गहनों व नकदी पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 11:16 AM (IST)
रेवाड़ी : चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के सोने के गहने और 15 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोर लोहे का जाल तोड़कर घर में घुसे थे। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो सामान इधर-उधर बिखरा मिला और सामान गायब मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बावल कस्बा के गांव खुरमपुर निवासी शिवकुमार बीती रात अपने परिवार के साथ घर में ही सोया हुआ था। सुबह उठा तो घर की छत पर लगा लोहे का जाल टूटा मिला। उपर जाकर देखा तो उसके सरिए कटे हुए थे। शक होने पर उसने घर के कमरों को चैक किया। इस दौरान एक कमरे में रखे बेड का सामान बाहर बिखरा मिला। जांच करने में बेड में रखे गहने और कैश गायब मिला। चोर सोने का एक तोले का मंगलसूत्र, 4 ग्राम की सोने की कानों की बाली, 2 ग्राम की सोने की अंगूठी और 15 हजार कैश चोरी कर ले गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)