चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए के कपड़ों पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुए आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 12:16 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में आज कल चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। एक बार फिर अंबाला में देर रात चोरों ने कपड़े की दुकान में सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए के कपड़ों पर हाथ साफ कर लिया। दुकानदार ने बताया कि जब वह सुबह अपनी दुकान पर पहुँचा तो उनके पैरों से जमीन ही निकल गई।
उन्होंने बताया कि चोर दुकान का 80 प्रतिशत माल ले गए है। चोर सीसीटीवी में एक टैम्पू में समान ले जाते हुए नजर आ रहे है। दुकान में सीजन के चलते नया कपड़ा डाला था जिसकी कीमत 22 लाख रुपए है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)