चोरों ने कपड़े की दुकान में की चोरी, एक लाख रुपए का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 11:35 AM (IST)

अंबाला (अमन) : आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है जहां अंबाला कैंट के बाजार राय मार्किट में चोरों ने कपड़े की दुकान को अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे की दीवार से अंदर आए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार दीपक ने बताया कि चोर दुकान के गले में रखे 80 हजार रूपये और कुछ कपड़ा चोरी कर ले गए है। इस तरह से उनका लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। एसएचओ विजय ने बताया कि राय मार्केट में दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि दुकानदार की शिकायत पर कार्रवाई तथा सीसीटीवी की फुटेज इकट्ठी कर मामले जांच की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)