चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना, पहले तोड़ा CCTV, फिर 10 किलो चांदी पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 07:30 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर)अंबाला कैंट की डिफेंस कॉलोनी में शातिर चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी की। शातिर चोरों ने 4 दिन पहले ही ज्वेलर्स की दुकान से सटी पहली मंजिल की दुकान किराए पर ली थी। रविवार देर रात मौका मिलते ही छत के रास्ते से ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और यहां से 200 ग्राम के लगभग सोना और 10 किलो चांदी ले उड़े। सूचना मिलने के बाद पंजोखरा थाना प्रभारी विक्रांत सिंह, CIA-2 और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। शातिर चोरों ने पहले छत के रास्ते पर लगे लोहे के गेट और शटर को गैस कटर से काटा, फिर CCTV तोड़ने के बाद वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। शातिर चोर जाते हुए दुकान में ही गैस और कंकर आदि सामान छोड़ गए। दुकान मालिक का कहना है कि हमारी दुकान के साथ सटी दुकान में कुछ दिन पहले किराएदार आए थे। मालिक ने दुकान किराए पर देने से पहले कोई आईडी प्रूफ नहीं लिया। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने ऊपर के रास्ते पर लगे शटर और दरवाजे को कटर से काटा और रात 2 बजे के लगभग सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए थे, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की तारे भी काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईए 2 और पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू की।एस एच ओ का कहना है कि हमें जैसे पता लगा हमने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और सारी जांच पड़ताल शुरू की। आगे की जांच जारी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static