चोरों का आतंक: मोबाइल चोरी कर ले गया युवक, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 11:49 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां पुलिस सुरक्षा के दावे तो कर रही है। वहीं चोर दिनदहाड़े ही चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शहर के कबीरपुर स्थित सर्विस स्टेशन से एक युवक फोन चोरी कर फरार हो गया। सीसीटीवी की फुटेज की जांच करने पर मामले का पता चला। युवक इससे पहले भी दो मोबाइल चोरी कर चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही जब इस मामले में सदर थाना प्रभारी से सवाल किया गया तो थाना प्रभारी मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध गए।
पीड़ित मनीष सैनी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कबीरपुर में ही श्रीराम वाशिंग प्वाइंट के नाम से सर्विस स्टेशन खोल रखा है। उसने मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए लगा रखा था। उसका भाई वहीं चारपाई पर सो रहा था। इसी बीच मोबाइल फोन चोरी हो गया। उन्होंने जब आसपास के सीसीटीवी की फुटेज देखी तो एक युवक मोबाइल फोन लेकर जाते हुए दिखाई दिया। उसके बाद जांच करने पर पता लगा कि युवक इससे पहले भी उनके पड़ोसी उदय सिंह के किरयाना स्टोर व किराएदार बिजेंद्र के कमरे से मोबाइल फोन चोरी कर चुका है। आरोपी सीसीटीवी में दिखाई दिया तो उसके बारे में आसपास पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)