रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया के समर्थन में आई ये खाप, IPS पूरन कुमार केस पर कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:05 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : आईपीएस वाई पूरन कुमार मामले में खाप पंचायत की एंट्री हो गई है। रोहतक में एकत्रित हुए अहलावत खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर न्याय की डिमांड की है। उन्होंने कहा कि आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को बलि का बकरा ना बनाया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले को जातीय रंग देना चाहती है, जिससे भाईचारा खराब हो सकता है। उन्होनें मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और निर्दोष को ना फंसाया जाए।
बलि का बकरा न बनाया जाए- प्रधान
अहलावत खाप के प्रधान जयसिंह अहलावत ने कहा कि वह न्याय चाहते हैं और किसी जाति के खिलाफ नहीं है। इस मामले में किसी को बलि का बकरा ना बनाया जाए और जहां तक आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया की बात है तो वह बहुत ईमानदार व मेहनती अफसर है। उसने कभी जाती पाती के आधार पर काम नही किया। वे चाहते है पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)