CM सैनी को ये खाप देगी हरियाणा रत्न सम्मान, मुख्यमंत्री को पहनाई पारंपरिक पगड़ी
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 02:25 PM (IST)
हिसार : हिसार के गांव खरक पूनिया में शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के सम्मान में सर्वजातीय पूनिया खाप की ओर से भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने किया, जबकि हरियाणा भाजपा के प्रभारी सतीश पूनिया अध्यक्षता कर रहे थे। मंच पर पहुंचते ही सीएम का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें बाढ़ देव पूनिया की चांदी की प्रतिमा भेंट की गई। समारोह में आज सीएम को ‘हरियाणा रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया जाना है।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और डीपी वत्स सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रदेश के विभिन्न जिलों और राजस्थान से भी पूनिया खाप के लोग भारी संख्या में पहुंचे।
समारोह के दौरान खाप प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा, जिसमें गांव खरक पूनिया में सामुदायिक केंद्र के निर्माण और एक आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करने की मांग की गई। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और खाप नेताओं ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)