अभिनेता धर्मेंद्र का जबरा फैन है ये सोनीपत का पेंटर, करता है पूजा...दुकान में लगाए 350 से ज्यादा पोस्टर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:29 PM (IST)
सोनीपत : अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने उनके लाखों फैंस को दुखी कर दिया है, लेकिन हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले एक पेंटर के लिए यह एक निजी त्रासदी से कम नहीं है। पेंटर एक्टर धर्मेंद्र का एक जबरा फैन है, जिसके घर से लेकर दुकान तक हर जगह धर्मेंद्र की फोटोज लगी हुई हैं। उन्होंने दुकान में बने मंदिर में भी धर्मेंद्र की तस्वीर रखी है और वे रोजाना उनकी पूजा करता है। पेंटर विनोद को धर्मेंद्र के प्रति ऐसी दीवानगी रही कि उन्होंने अपना नाम बदल लिया। उसके बाद उन्होंने नाम धर्मेंद्र रख लिया। पेंटर ने अपने बेटे का नामकरण धर्मेंद्र से ही करवाते हुए उसका नाम हीमेंद्र रखवाया।
बताया जा रहा है कि पेंटर की दुकान में धर्मेंद्र की फिल्मों के 350 से अधिक पोस्टर लगे हैं। 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद से पेंटर का मन इतना उदास है कि उनके घर में एक दिन चूल्हा नहीं जला। वे नम आंखों से कहते हैं, "मेरा भगवान दुनिया से चला गया, लेकिन मैं उन्हें अपने दिल-दिमाग में और हर पल जिंदा रखूंगा।"
धर्मेंद्र साल 1992 से पेंटिंग का काम कर रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी मंजू, दो बेटे हीमेंद्र और लक्की और एक बेटी प्रतिज्ञा है। धर्मेंद्र का कहना है कि वह उन्हें अपना भगवान मानकर ही अपने काम की शुरुआत करते हैं। उन्होंने धर्मेंद्र का नाम अपनी दुकान पर लिखा है, तब से लोग उसे धर्मेंद्र का सबसे बड़ा फैन समझते हैं। पेंटर ने 2012 में पहली बार मुंबई में धर्मेंद्र से मुलाकात की थी। उसके बाद 2015 में मिले। अब वह तीसरी बार दिसंबर में मिलने जाने वाले थे लेकिन अब एक्टर धर्मेंद्र इस दुनिया में ही नहीं रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)