रील बनाने के लिए अपर द्वारका एक्सप्रेसवे किया जाम, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रील बनाने के लिए अपर द्वारका एक्सप्रेसवे को जाम करने वाले तीन युवकों को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो थार व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

वहीं, मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखने के बाद उठाया है। आरोपियों की पहचान साेहना के रहने वाले हिमांशू, सागर तथा दिल्ली के रहने वाले कौशल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही थी। इस वीडियो में दिख रहा था कि कुछ गाड़ियां एक रोड को पूरी तरह से ब्लॉक करके खड़ी हैं। इन गाड़ियों में सायरन बजाने के साथ ही कुछ युवा गाड़ियों की सन रूफ तथा ओपन गाड़ी से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं जबकि कुछ युवा उनकी वीडियो बना रहे हैं। इसके कारण पूरा रोड जाम हो गया।

 

यह पूरा घटनाक्रम रविवार शाम को अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर शोभा सिटी के पास हुआ। इसे सोसाइटी निवासियों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। एएसआई अशोक के मुताबिक, मामले में संज्ञान लेते हुए राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को काबू कर लिया और उनसे स्टंट में प्रयोग की गई गाड़ियों को भी बरामद कर लिया। वहीं, मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static