आसमानी बिजली गिरने से 3 दुधारू गायों की मौत, सरकार से मांगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 06:46 PM (IST)

नूंह मेवात(एके बघेल): नूंह जिले के उदाका गांव में गरीब किसान पर कुदरत की ऐसी मार पड़ी की जिसकी शिकायत वह किसी से कर भी नहीं सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदाका गांव में जुम्मा किसान के खेतों पर बंधी तीन दुधारू गायों की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई।

PunjabKesari

जुम्मा किसान दूध का काम करता है, दूध के काम से ही वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था किसान के खेतों पर 20 से 25 पशु बांधे हुए थे सुबह तकरीबन 5:00 बजे हल्की बरसात हो रही थी उसी समय आसमानी बिजली गिरी जो वहां पर बंधे हुए पशुओं पर जा गिरी जिसमें तीन दुधारू गायों की मौत हो गई। इसके अलावा वहां पर अन्य पशु बंधे हुए थे जिनकी हालत अभी ठीक है।

पशुपालक का कहना है कि सुबह के समय आसमानी बिजली गिरने के कारण इन गायों की मौत हुई है। गायों के दूध बेचकर ही बहे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। तीनों गायों की कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपए है। किसान ने कहा कि सरकार की तरफ से कुछ मदद हो जाती है तो मैं फिर से कुछ दुधारू गाय लाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static