गुड़गांव– फैक्ट्री में फटी हजारों फायर बॉल, 3 की मौत, 9 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 03:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के सेक्टर 104 के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया की फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में हुई घटना में तीन लोगों को मौत हो गई। घटना के बाद 9 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे व्यक्ति को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया जिसके शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर अभी भी जांच कर रही है। अधिकारियों की माने तो रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, लेकिन रुक रुक कर आग सुलग रही है जिसे कंट्रोल करने के लिए दमकल की टीम मशक्कत कर रही है। 

 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

फायर ऑफिसर रमेश यादव की मानें तो इस फैक्ट्री में आग रोकने के लिए फायर बॉल बनाई जाती थी। इन फायर बॉल को बनाने के लिए चार दिन पहले ही रॉ मेटीरियल आया था। रात को जब मजदूर यहां काम कर रहे थे तो यहां शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके की गूंज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस धमाके के कारण फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए और आसपास की फैक्ट्री की छत उड़ने के साथ ही कई दीवारों में दरार आ गई। पास ही एक दीवार गिर गई। नजदीक को कई कॉलोनियों में खिड़कियों के शीशे टूटने के साथ ही दीवारों में दरार आ गई। बताया जा रहा है की जोरदार धमाके के बाद करीब आधे घंटे तक यह फायर बॉल फटती रही जिसके कारण लोगों में दहशत का माहोल बन गया। धमाकों के कारण फैक्ट्री में लगी टीनशेड और पत्थर उड़कर करीब 150 मीटर दूर तक जा गिरे।

 

डीसीपी वेस्ट करण गोयल ने बताया की इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह भी जांचा जा रहा है कि इस फैक्ट्री के पास संबंधित लाइसेंस और एनओसी है या नही। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static