दर्दनाक हादसा: सीवर कनेक्शन के लिए उतरे तीन मजदूर फंसे, एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 10:30 AM (IST)

पानीपत: गांव के धर्मकांटा के नई सीवरेज लाइन का लेवल जांचने के लिए बृहस्पतिवार सुबह सीवर में 25 फीट नीचे उतरे कामगार उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के कलछीना गांव के 25 वर्षीय बिलाल की आक्सीजन की कमी से मौत हो गई। उसे बाहर निकालने के प्रयास में दो कामगार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पिटलोकर गांव का मोहम्मद आबिद और आजाद भी बेहोश हो गए। बाहर खड़ा कामगार रस्सी बांधकर नीचे उतरा और अंदर फंसे साथी का हाथ पकड़ा।
बाहर खड़े अन्य साथियों ने उन्हें बाहर खींचा। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती काराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डा. नेहा कौशिक ने बताया कि कामगार की आक्सीजन की कमी से मौत की आशंका है। पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने घटनास्थल का जायजा लिया। इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।