गश्त कर रही पुलिस को ही कर रहे थे लूटने का प्रयास, तीन गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:57 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हथियार के बल पर गुड़गांव पुलिस के जवानों को लूटने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों काे पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया। हालांकि आरोपियों को काबू करने में पुलिस को मशक्कत का सामना करना पड़ा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कारतूस, डंडा व टॉर्च भी बरामद की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि सेक्टर-39 अपराध शाखा इंचार्ज विश्वगौरव को कुछ अपराधियों के गुड़गांव में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर जब पुलिस डीपीजी कॉलेज सेक्टर-72 के पास गश्त कर रही थी तो यहां तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को ही लूटने का प्रयास किया। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू कर लिया जिनकी पहचान पलवल निवासी मोसिम खान, सलीम खान व सूरत नगर फेज-2 निवासी जितेंद्र के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिल्हाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मोसिम खान पर मारपीट करने, आर्म्स एक्ट के दो केस पलवलमें, धाखाधड़ी व चोरी के दो मामले राजस्थान में, चोरी के संबंध में 2 केस गुड़गांव में दर्ज हैं। वहीं, सलीम खान पर धोखाधड़ी का एक मामला पलवल में तथा एक गुड़गांव में दर्ज है जबकि जितेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक मामला फतेहाबाद में दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।