सामान लेने के बहाने आए तीन युवकों ने दुकानदार को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वारदात CCTV में कैद
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 07:00 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिले के बलियाना गांव में परचून की दुकान चला रहे एक शख्स को तीन युवकों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दुकानदार को गोली मारने आए तीनों हमलावर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगबीर (40) गांव में ही परचून की दुकान चलाता था। सोमवार दोपहर बाद तीन युवक उसकी दुकान पर पैदल आए। इनमें 2 युवक दुकान के बाहर खड़े रहे। तीसरे ने दूर खड़े देखा कि कोई दुकान पर आ तो नहीं रहा। जब पूरी तरह सन्नाटा हो गया तो एक युवक सामान खरीदने के बहाने अंदर गया। जैसे ही दुकानदार उससे बात करने आया तो बाहर खड़े दूसरे युवक ने पिस्टल निकाली और अंदर जाकर फायरिंग कर दी। दुकानदार को 2 गोलियां लगीं। जिसके बाद वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद तीनों युवक एक साथ वहां से फरार हो गए। गोलियां मारने वाले युवक इसी गांव के बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है। जिसके जरिए हत्यारों की पहचान कर तलाश की जा रही है। IMT पुलिस थाना प्रभारी हवा कौर ने बताया कि जगबीर की हत्या मामले में जांच की जा रही है। अभी कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)