दर्दनाक हादसा: बारात में आए तीन युवकों की, डूबने से गई जान

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 10:07 AM (IST)

भिवानी:   जिले के सिंघानी गांव में किसान नेता रामपाल की दो बेटियों की शादी होने वाली थी। बारात राजस्थान के चूरू जिले के सादपुरा गांव से आनी थी ।चारों तरफ खुशी  का माहौल था, लेकिन तभी एक हादसा होता है जिससे सारी खुशीयाँ मातम में बदल गई ।

तीनों ही युवक राजस्थान के सादपुरा से सिंघानी में दो लड़कियों की शादी में आए थे।  युवक आपस में दोस्त थे।जब मौत की खबर आई तो , शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को वाटर टैंक से निकाल लिया और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया ।  घटना के सूचना के बाद लोहारू पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों के शवों को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सीएचसी  में भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static