जेल में फेंकी चरस व मोबाइल

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 11:57 AM (IST)

जींद(ब्यूरो): जिला जेल में पुलिस लाइन की तरफ की दीवार से चरस व मोबाइल फेंकने का मामला सामने आया है। नशीले पदार्थ व मोबाइल को जुराब में लपेटकर अंदर फेंका गया है। जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को इसको सौंप दिया। जिला जेल के उपाधीक्षक कंवर सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस लाइन की तरफ की दीवार से कुछ सामान को जेल के अंदर लगी सब्जी में फेंक दिया। सामान को फेंकते हुए जेल वार्डरों ने देख लिया। 

जब जेल वार्डर ने मौके पर जाकर देखा तो जुराब में कुछ सामान लपेटा हुआ है। जब उसको खोलकर देखा तो 2 मोबाइल, एक ईयर फोन, 3 यू.एस.बी. डाटा केबल, 3 चार्जर, 5 पैकेट नशीली गोलियों के, 46 ग्राम चरस बरामद की। जेल प्रशासन ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल की ई.एम.ई.आई. के माध्यम से उसके खरीदार का पता लगाने में लगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static