ऑनलाइन सूट ऑर्डर करना पड़ा महंगा, महिला के खाते से ठगों ने ऐसे निकाले रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 03:28 PM (IST)

रोहतक: साइबर ठगों ने एक महिला को फोन कर उनके ऑनलाइन ऑर्डर को रद्द होने की बात कहीं और उसे चालू करने का झांसा देकर खाते से 74 हजार 400 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मायना गांव निवासी पायल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 10 नवंबर को ऑनलाइन साइट से एक सूट आर्डर किया हुआ था। 26 नवंबर को अनजान नंबर से फोन आया तो उन्होंने बताया कि आपका ऑनलाइन आर्डर रद्द हो चुका है। उसे दोबारा से चालू करवाने के लिए आपको भेजे गए लिंक पर क्लिक करना होगा। उनके द्वारा बताए गए लिंक को फालो किया तो मोबाइल फोन पर 74 हजार 400 रुपये कटने का मैसेज प्राप्त हुआ। उसी समय क्राइम ब्रांच के नंबर 1903 पर फोन कर सूचना दी और थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static