शाट सर्किट की वजह से टायर की दुकान की छत पर लगी आग, दुकानदार को हुआ काफी नुकसान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 06:04 PM (IST)

शाहबाद मारकंडा (राजेश नावल्टी) : शाहबाद मारकंडा के लाडवा रोड पर स्थित टायर की दुकान की छत पर शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई जिससे दुकानदार का काफी नुकसान हो गया।
शार्ट सार्किट की वजह से लगी आग
दुकानदार ने कहा कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। उन्होंने कहा कि फोन करने के एक घंटा बीतने के बाद जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची तो उसे वह खुद जाकर मौका स्थल पर लेकर आए, लेकिन पानी का प्रेशर फिर भी नहीं बना। फायर ब्रिगेड में सीडी भी नहीं थी। दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर सीड़ी मुहैया करवाई। दुकानदार की आंखों में प्रशासन व सरकार के प्रति गहरा गुस्सा दिखा। उन्होंने कहा कि 2-2 मंत्री होने के बावजूद शाहबाद का बुरा हाल है। प्रशासन के अधिकारी आते हैं कार्रवाई करने की बजाय केवल हौसला देकर चले जाते हैं।
समाजसेवी विक्की मदान ने बताया कि यह बड़े शर्म की बात है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खुद जाकर लेकर आना पड़ा। उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि वह अधिकारियों को टाइट करें तथा व्यवस्था को दुरुस्त करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)