आज चुनाव प्रचार के मैदान में एक साथ उतरेंगे दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद, पढ़ें पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 11:16 AM (IST)
चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को गति दे दी है। आज पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद एक साथ चुनाव प्रचार के मैदान में उतरेंगे। दोनों जेजेपी-एएसपी गठबंधन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। दोनों वरिष्ठ नेता 19 सितंबर को जुलाना, जींद, सफीदों और उचाना विधानसभा में वोट की अपील करेंगे। वे जुलाना में लिजवाना, जुलाना, बीबीपुर, जींद शहर, सफीदों में बुढ़ा खेड़ा, मुआना, उचाना में अलेवा, बिघाना, पेगा, डौहला, बधाना, नगूरा में जनसंपर्क करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)