BJP के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन, धनखड़ बोले- लीडरशिप के नाते हमारी सरकार स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 01:59 PM (IST)

फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मिशन 2024 को फतेह करने की रणनीति बनाई जाएगी। आज इस शिविर का दूसरा दिन है। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दीप प्रज्जवलित कर पहले सत्र की शुरुआत की।  सत्र की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की।                     

इस दौरान धनखड़ ने नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास विषय विचार रखे। उन्होंने कहा कि एक नेता को व्यक्तिगत टूल डवलप करने चाहिए। नेता को फ्लो को मेनटेन रखना चाहिए ,विजय अपने आपहोगी । धनखड़ ने कहा कि आंदोलन करना ही महत्वपूर्ण नहीं, इसे अपने लक्ष्य तक ले जाना जरूरी है। जो पार्टी जनता के एजेंडे पर काम करती है वही पार्टी जीतती है और हमारी पार्टी ने एजेंडा सेट किया तो हम सरकार में आए।  उन्होंने कहा कि लीडरशिप के नाते हमारी सरकार स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ी है।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static