आज दु:ख हरने विराजेंगे विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 09:55 AM (IST)

अम्बाला छावनी: भादो मास की चतुर्थी के दिन श्री गणेश भगवान का प्रकट दिवस हुआ। तब से यह महोत्सव श्री गणेश महोत्सव के रूप में भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जाने लगा। श्री गणेश महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए पंडित अजेय भारद्वाज ने बताया कि  श्री गणेश जी को घर व पंडाल में स्थापित करने के लिए कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं।

भगवान श्री गणेश सूक्ष्म पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए किसी प्रकार का वहम व प्रचंड में न पड़कर मन क्रम वचन से श्री गणेश जी को अपने हर व्यापार स्थल या जन पंडाल में बड़े आदर भाव से आज स्थापित करेंगे।पंडित अजेय भारद्वाज ने बताया कि सोमवार राहु काल को छोड़कर किसी समय भी भगवान श्री गणेश जी की स्थापना व प्रतिमा अपने घर विराजमान कर सकते हैं।

राहु काल का समय 7.42 से लेकर 9.18 बजे तक है। इस समय भगवान श्री गणेश जी व कोई भी मंगल कार्य नहीं होते इसलिए इस समय को छोड़कर अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.04 से लेकर 12.55 बजे तक है। इस समय भगवान को घर, पंडाल, व्यापार स्थल पर स्थापित कर पूजन कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static