देशभर के ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई जाए ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’:शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 07:55 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि देशभर में ग्रामीण क्षेत्र में ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ फिल्म को दिखाया जाए, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति प्रेरित हो सकें। उन्होंने यह अनुरोध आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ हुई वीडियो कांफ्रैंसिंग में किया। उन्होंने बताया कि 1 से 15 सितम्बर तक राज्य में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा तथा इस दौरान सरकारी स्कूलों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार के सहयोग से स्कूलों के अप्रशिक्षित अध्यापकों को बी.एड. व जे.बी.टी. का कोर्स ऑनलाइन करवाया जाएगा, ताकि शिक्षा में और अधिक गुणवत्ता आ सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static