पाकिस्तान तक है हरियाणा के इस गांव के टमाटर की मांग, किसान कमा रहे मोटा मुनाफा
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 11:29 AM (IST)

करनाल: हरियाणा में अब किसान परंपरागत तरीके से खेती को छोड़कर आधुनिक तरीके से खेती करने लगे हैं। करनाल का गांव पधाना एक ऐसा ही गांव है जहां के किसानों ने दूसरे किसानों से अलग तरीका अपना कर अपने आप को समृद्ध बनाया है। वे अपने गांव की भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश में एक अलग पहचान बना रहे हैं। यहां पर बड़े स्तर पर टमाटर की खेती की जाती है। इस गांव का आधुनिक तरीका इतना सफल है कि यहां का टमाटर रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां खेत में ही खरीदने आती हैं।
इसके अलावा दूसरे राज्यों के व्यापारी भी यहां पर टमाटर खरीदने के लिए पहुंचते हैं। भारत के अलावा इस गांव का टमाटर पाकिस्तान में भी खरीदा जाता है।पधाना के लोग टमाटर उगाने के लिए बेल यानी वाइन तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। वे कुछ समय पहले तक बेड पद्धति का इस्तेमाल करते थे, जिसके तहत टमाटर सिर्फ जमीन पर उगाया जाता था. वाइन तकनीक के जरिए टमाटर की उपज दो से तीन गुणा बढ़ाई गई है।
टमाटर को उगाने की इस पद्धति की खास बात यह है कि इसमें पानी की लागत कम होती है, जबकि मुनाफा ज्यादा होता है। किसान राजकुमार ने कहा कि वह पिछले काफी सालों से टमाटर की खेती करते आ रहे हैं. यह काफी फायदे की खेती है।इस खेती में पानी की बचत भी होती है और इसके साथ-साथ किसान टमाटर की खेती से अच्छा मुनाफा भी लेते हैं।