हाईटेंशन तार की चपेट में आए 2 बच्चे व युवक, ड्रिल का काम करते समय हुआ हादसा
punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 05:33 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): हरियाणा के फरीदाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो बच्चे व दो युवक बुरी तरह झुलस गए। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस घर की छत पर यह हादसा हुआ है, वहां से हाईटेंशन तार गुजर रही है। यह तार छत के काफी नजदीक है। छत पर कुछ काम करते समय ड्रिल की तार हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर 3 का है। बताया जा रहा है कि मकान की छत पर ड्रिल करने के दौरान यह हादसा हुआ है। करंट लगने से चारों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। फिलहाल सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस हादसे को लेकर पूछताछ की गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि अभी हादसे की असल वजह साफ नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हाईटेंशन तार से करंट लगने से दो बच्चें व दो युवक करीब 50 फीसदी तक झुलस गए हैं। उन्होंने कहा कि करंट लगने की असल वजह का पता लगने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)