ओवरटेक करते कुरुक्षेत्र हाइवे पर पलटी भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्राली, 5 लोग घायल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 10:22 AM (IST)
 
            
            रादौर (कुलदीप सैनी): सहारनपुर कुरुक्षेत्र हाईवे मार्ग पर एक ट्रक द्वारा ओवरटेक करते वक्त भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को साइड मार देने से वह सड़क के बीचोंबीच पलट गई। इस दौरान सवार सात लोगों में से पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सुचना पाकर रादौर सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस मौके पर पंहुची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया, वहीं दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों और जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और यातायात को सुचारु किया।
सहारनपुर जिले के गांव चलाकपुर के रहने वाले मुकर्रम ने बताया कि वे लाडवा से भूसा लेकर सहारनपुर जा रहे थे। जैसे ही वे छोटाबांस के पास पंहुचे, तो एक ट्रक ने उनकी ट्राली को साइड से टक्कर मार दी, जिस कारण उनकी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और उस पर सवार तनवीर, इकरार, फुरकान, शाहिद, सादिक, घायल हो गए। अस्पताल की चिकित्सक डॉ शालिनी सैनी ने बताया कि इन घायलों में तनवीर, इकरार व फुरकान की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर रैफर कर दिया गया है।     
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            