संगरुर जैसी घटना के बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस, स्कूल बसों में चैक किए अग्निशमन उपकरण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 11:44 AM (IST)

भिवानी : पंजाब प्रांत के जिला संगरूर में स्कूल बस में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी। इसी घटना से सबक लेते हुए दादरी जिला यातायात पुलिस ने सोमवार को स्कूली बसों में चैकिंग अभियान चलाया। जिला यातायात प्रभारी राजवीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने दर्जनों बसों की गहनता से चैकिंग की। इस दौरान कुछेक बसों में अग्रिशमन उपकरण नहीं मिले और फस्र्ट एड कीट भी गायब थी।

वहीं, पुलिस ने बसों में आग पर काबू पाने के लिए लगाए गए सिलैंडरों की भी गहनता से जांच की। जिनमें खामियां मिली उन्हें तुरंत प्रभाव से दुरूस्त करने बारे भी निर्देश दिए। ट्रैफिक प्रभारी राजवीर सिंह ने बस परिचालक व सम्बंधित स्कूल के संचालकों को उक्त सभी कमियां जल्द पूरी करने की हिदायत दी। टै्रफिक प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान किसी भी स्कूल बस में सुरक्षा उपकरण नहीं पाए गए तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static