ई-रिक्शा चालकों का ट्रैफिक पुलिस ने काटा 7 हजार का चालान, खतरे में आजीविका

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 02:57 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखेर): बहादुरगढ़ में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किये जाने से खफा ई-रिक्शा चालक सड़कों पर उतर आए है। दरअसल, 60 ई-रिक्शा चालकों का ट्रैफिक पुलिस ने 5 से 7 हजार का चालान काट दिया। जिसके बाद से परेशान चालक सड़क पर उतर आए है। रिक्शा चालकों का कहना है कि वो जैसे-तैसे करके अपने बच्चों का पेट पालते है। लेकिन इस चालान के बाद उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है।

सभी ई-रिक्शा चालकों ने सड़क किनारे अपनी रिक्शा खड़ी करके इसका विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वो डीसी को ज्ञापन सोपेंगे और प्रशासन से बीच का रास्ता निकाल कर उन्हें काम करने देने की अनुमति देने की मांग करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static