कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ दर्दनाक हादसा, दो युवकों की गई जान
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 04:23 PM (IST)

जींद : जींद जिले के नरवाना में उझाना बस स्टैंड के पास दर्दनाक हादसा हो गया जहां संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। इसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि रविवार रात पंजाब की तरफ से एक कार नरवाना की तरफ आ रही थी। जब यह कार उझाना बस स्टैंड के पास पहुंची तो अचानक यह असंतुलित हाे गई और सड़क पर पलट गई। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस काे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार से तीन युवकों को बाहर निकाला और उन्हें नागरिक अस्पताल नरवाना में दाखिल करवाया। यहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक का उपचार किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)