हांसी में दर्दनाक हादसा, खिड़की से गिरने से युवती की मौत, पार्टी के बीच धक्का-मुक्की का शक

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 01:56 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी शहर में काली देवी मंदिर रोड पर ब्रह्मकुमारी आश्रम के समीप देर रात एक दर्दनाक हादसे से सनसनी फैल गई। ब्रह्मकुमारी आश्रम के समीप बने एक दुकान के ऊपर कमरे में शराब पार्टी के दौरान युवकों और एक युवती के बीच हुई कहासुनी ने भयावह रूप ले लिया। विवाद के दौरान युवती और एक युवक खिड़की से नीचे गिर गए। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि कमरे में तीन-चार युवक और एक युवती शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर आपसी विवाद और धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद दोनों नीचे जा गिरे। सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर और शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

मृतक युवती की पहचान करीब 21 वर्षीय रजनी निवासी कलानौर क्षेत्र के एक गांव के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान लगभग 26 वर्षीय विकास के रूप में बताई जा रही है, जो हांसी के आसपास का रहने वाला है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने कमरे में मौजूद अन्य युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम के बाद मामले का सच सामने आएगा : थाना प्रभारी

शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आ पाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static