जनवरी 2019 में दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन-18

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 02:39 PM (IST)

अम्बाला(जतिन्द्र): दिल्ली-चंडीगढ़ रेलमार्ग पर जहां तेजस को लेकर चर्चा है कि इसे जल्द से जल्द चलाया जाएगा, वहीं रेलवे सूत्रों के अनुसार देश की पहली मैट्रो की तरह दिखने वाली 16 कोच वाली आधुनिक सुविधाओं से सजी ट्रेन-18 का पहला रैक दिल्ली भेज दिया जाएगा। देश की पहली मैट्रो जैसी दिखने वाली ट्रेन 18 का काम अंतिम चरण में है। चेन्नई के रेल कोच फैक्टरी में तैयार की जा रही ट्रेन 18 के रैक देश में चल रही शताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन को ट्रेन-18 से बदला जाएगा। 

इस ट्रेन का एक रैक जनवरी 2019 तक दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक पर दौड़ सकता है। इस ट्रेन में मैट्रो की लुक के साथ कई अन्य सुविधाएं दी जा रही है जो शताब्दी एक्सप्रैस से बेहतर होंगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के सभी 16 कोच आपस में अंदर से इंटर कनैक्ट हैं। ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। चेन्नई रेल कोच फैक्टरी से निकलने वाली इन ट्रेनों को दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-लखनऊ, पुणे-मुंबई शताब्दी की जगह ट्रेन 18 गाडिय़ां चलाई जाएंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static