खुशखबरी! हरियाणा वासियों के लिए राम लला का दर्शन होगा आसान, इन शहरों से मिलेंगी अयोध्या के लिए ट्रेनें और बसें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 04:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल को अयोध्या से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद आम लोगों के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। राम लला का दर्शन भक्त आसानी से भक्त कर सकें इसके लिए सरकारें ट्रेनों व बसों के माध्यम से अयोध्या को जोड़ने की तैयारी कर ली है।
वहीं बता दें कि हरियाणा को अयोध्या से बसों के द्वारा जोड़ने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से सीधी बस सेवा अयोध्या के लिए शुरू की जाएगी। उम्मीद के मुताबिक फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बस सेवा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा रोहतक भी ट्रेन से श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से जुड़ेगा। इसके लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। बठिंडा से चलकर यह ट्रेन रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक पहुंचेगी। ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।
हरियाणा से अयोध्या तक बस सेवा शुरू करने को लेकर परिवहन मंंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत की जा रही है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने फरवरी माह से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर चुके हैं। इसके अलावा गृहमंत्री अनिल विज प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोगों को सात्विक भोजन की सलाह दे चुके हैं।
वहीं हिमाचल की बात करें तो ऊना से अयोध्या के लिए 7 फरवरी को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। 7 फरवरी को दोपहर 3:50 मिनट पर अंब-अंदौरा से यह ट्रेन चलेगी जो दोपहर बाद 4:12 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ऊना के बाद 4.40 मिनट पर नंगल डैम पहुंचेगी। शाम 6:43 बजे पर ट्रेन चंडीगढ़ पहुंचेगी और 6:55 बजे यहां से चलेगी।
7:40 बजे अंबाला पहुंचेगी और 7:45 बजे अगले ठहराव की तरफ बढ़ेगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुरादाबाद से होते हुए ट्रेन सुबह 9.25 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।