Online Transfer Policy: हरियाणा में शिक्षकों की लटकी ट्रांसफर, ये है बड़ी वजह

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 10:08 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग की नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले अध्यापकों का ट्रांसफर होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि निकाय चुनावों की घोषणा और MIS पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं होने के चलते ट्रांसफर ड्राइव में दिक्कत आ रही है। 

12 फरवरी को बुलाई गई बैठक

बता दें कि 12 फरवरी यानि बुधवार को तमाम शिक्षा संगठनों के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने समस्या के समाधान के लिए बैठक बुलाई है। बैठक का मुख्य एजेंडा ऑनलाइन शिक्षकों के तबादले ही हैं। बैठक में शिक्षक संगठनों की ओर से ट्रांसफर ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को MIS पोर्टल पर सभी अध्यापकों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static