Rewari: उधारी के दबाव में ट्रांसपोर्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:18 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : धारूहेड़ा में तीन करोड़ रुपये से अधिक की उधारी नहीं मिलने के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे ट्रांसपोर्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 58 वर्षीय धर्मपाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव भालखी का निवासी था और इस समय धारूहेड़ा की सैयद कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था। रविवार सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो धर्मपाल फंदे से लटका मिला। मौके से बरामद सुसाइड नोट में धर्मपाल ने आत्महत्या का कारण तीन करोड़ रुपये से अधिक की उधारी बताया है। नोट में उसने एक कैरियर कंपनी पर करीब एक करोड़ रुपये बकाया होने का आरोप लगाया है। साथ ही कंपनी के मैनेजर पर 50 लाख रुपये उधार लेकर वापस नहीं करने तथा एक अन्य व्यक्ति पर एक करोड़ रुपये से अधिक न लौटाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
धर्मपाल धारूहेड़ा में ‘महेश ट्रांसपोर्ट’ नाम से ऑफिस चलाता था। सुसाइड नोट में उसने अपनी आठ गाड़ियों व ऑफिस में काम करने वाले एक युवक का भी उल्लेख किया है। मृतक के बेटे महेश की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित कंपनी, उसके मैनेजर और नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उधारी से जुड़े दस्तावेज और अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है तथा मामले की गहन जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)