‘कचरा मुक्त शहरों की होगी अब स्टार रेटिंग’

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 02:04 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में अब कचरा मुक्त शहरों के लिए स्टार रेटिंग की जाएगी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने स्थानीय निकायों को कचरामुक्त शहर से सम्बंधित स्टार रेटिंग के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक यह माना जाता रहा है कि साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन का दायित्व केवल स्थानीय निकायों का है लेकिन अब नागरिकों व स्थानीय निकाय की संयुक्त जवाबदेही होगी। स्टार रेटिंग में स्थानीय निकाय यह सुुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक घर से कूड़ा-कचरा लेते समय लोगों द्वारा सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करके कर्मचारी को दिया है।

उन्होंने बताया कि कचरामुक्त शहर के लिए स्थानीय निकाय को प्रत्येक घर से गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग उठाकर कचरा निपटान स्थल तक पहुंचाना होगा। उसे व्यावसायिक, घरेलू व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रोजाना झाड़ू लगाने तथा सभी स्थानों पर कूड़ेदान की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा, स्थानीय निकाय के अन्य कार्यों में कचरे से खाद बनाने के लघु संयंत्र स्थापित करना, नागरिकों से कचरा आदि से सम्बंधित उपयोगकर्ता शुल्क लेना, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना तथा पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले प्लास्टिक उत्पादों को प्रतिबंधित करने के सम्बंध में अधिसूचना जारी करना भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static