फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा आना-जाना होगा आसान, जल्द मिलेगी इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 06:11 PM (IST)

फरीदाबाद : एनसीआर क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से प्रयास हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाली मंझावली पुल परियोजना का कार्य फरीदाबाद साइड से आखिरी दौर में पहुंच चुका है। वहीं, यूपी की साइड सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है।

फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को आपस में सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण इस परियोजना के तहत हो रहा है। इसके तहत, मंझावली में यमुना नदी पर लगभग 600 मीटर लंबे पुल का भी निर्माण किया गया है। वहीं, फरीदाबाद शहर से मंझावली पुल तक जाने वाली लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया गया है।

यूपी सरकार भी इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने में अब दिलचस्पी दिखा रही हैं और स्थानीय डीएम ने रोड़ की साइड का निरीक्षण कर उन किसानों से बातचीत की है, जिनकी जमीन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की जानी है। ऐसे में उम्मीद जगी है कि यूपी में भी जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा। लोगों को तभी इस परियोजना का लाभ मिल सकेगा, जब दोनों साइड काम पूरा होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static