बल्लभगढ़-पलवल के यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, कई ट्रेनें Cancel...यहां देखें रद्द की गई ट्रेनों की सूची
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:37 PM (IST)
फरीदाबाद: कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, जिससे बल्लभगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ये फैसले सुरक्षा कारणों से लिए गए हैं. रद्द की गई ट्रेनें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) सेवा का हिस्सा हैं, जो रोजाना हजारों यात्रियों को सेवा प्रदान करती थीं.
रेलवे ने शकूरबस्ती से कोसीकला तक चलने वाली 04408, पलवल से शकूरबस्ती जाने वाली 04421 और पलवल से गाजियाबाद जाने वाली 04912 ट्रेनों को 28 फरवरी 2025 तक रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें खास तौर पर उन यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण थीं जो रोज ऑफिस या अन्य कामों के लिए यात्रा करते हैं।
ट्रेनों के रद्द होने से हजारों दैनिक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बल्लभगढ़ और पलवल के लोग, जो रोजाना दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में काम के लिए जाते हैं, अब नई यात्रा योजनाएं बनाने को मजबूर हैं। ओखला इंडस्ट्रीज एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस निर्णय से परेशानी हो रही है।