बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर पावर हाउस में जड़ा ताला

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:25 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): जिले के तीन गांवों के साथ-साथ क्रशर जोन में कई दिनों से बिजली सप्लाई बाधित होने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। वहीं ग्रामीणों के अलावा क्रशर संचालकों ने गांव खेड़ी बत्तर के पावर हाउस पहुंचकर कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों संग पहुंची महिलाओं ने सरकार व निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और एक सप्ताह के अंदर समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो पावर हाउस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

बता दें कि गांव खेड़ी बत्तर स्थित पावर हाउस से आस-पास के गांवों के अलावा क्रशर जोन में बिजली की आपूर्ति की जाती है। कई दिनों से दिन-रात बिजली कट लगने के चलते मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिलती है। इसी को लेकर क्रशर यूनियन के प्रधान नवीन सांगवान की अगुवाई में क्रशर संचालकों के अलावा गांव खेड़ी बूरा, खेड़ी बत्तर व ढाणी के सैंकड़ों ग्रामीण व महिलाओं ने पावर हाउस के कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए काफी देर तक बवाल काटा। ग्रामीणों ने मौके पर ही बाढड़ा विधायक नैना चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को फोन करते हुए अपनी समस्याएं बताई। बावजूद इसके निगम अधिकारी करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर गेट खुलवाया।

एडवोकेट नवीन सांगवान, सुमित्रा, जसवंत आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पावर हाउस को लेकर जमीन उपलब्ध करवाई गई थी। ताकि उनको 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके। इसके बावजूद आसपास के तीन गांवों के अलावा क्रशर जोन में भी कई दिनों से बिजली बाधित हो रही है। दूसरे पावर हाउस से बिजली जोड़ने के कारण लगातार कट लग रहे हैं। निगम अधिकारियों से परेशान होकर विधायक व मंत्री को भी अवगत करवाया। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं होने पर मजबूर होकर पावर हाउस पर ताला जड़ना पड़ा। अब ठोस समाधान नहीं हुआ तो कर्मचारियों को बाहर निकालकर अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर देंगे। मौके पर पहुंचे बिजली निगम के एसडीओ आशीष सोढ़ी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दूसरे फीडर से बंद करवाकर चरखी फीडर से लाइन को जल्द चालू करवा दिया जाएगा। साथ ही बिजली समस्या को एक सप्ताह में दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।  

                    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static