रात को ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे पुलिसकर्मी काे कैंटर ने कुचला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:33 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर बीती रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने गश्त कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैफिक कर्मी की मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देकर चालक फरार हो गया। उद्योग विहार थाना और ट्रैफिक पुलिस की टीम कैंटर की पहचान करने में जुटी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार रेवाड़ी के भूड़पुर गांव निवासी लोकेश (29) गुरुग्राम यातायात पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। 25 नवंबर की रात को वह ट्रैफिक इंस्पेक्टर हाईवे-1 की गाड़ी पर ड्यूटी के लिए तैनात था। रात में ट्रैफिक इंस्पेक्टर हाईवे-1 की गाड़ी दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर गश्त कर रही है। रात करीब 2 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर सिपाही लोकेश गाड़ी को सडक़ किनारे रोककर लघुशंका के लिए चला गया। जब वह वापस आकर गाड़ी में बैठने लगा तो गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जा रहे तेज रफ्तार कैंटर ने सिपाही लोकेश को टक्कर मार दी।
गाड़ी में मौजूद अन्य यातायात पुलिसकर्मियों ने सिपाही लोकेश को संभाला तब तक कैंटर चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग गया। पुलिसकर्मी तुरंत सिपाही लोकेश को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में उद्योग विहार थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सिपाही लोकेश को टक्कर मारने वाले कैंटर की पहचान करने में जुटी है।
मामले में जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि सिपाही लोकेश को टक्कर मारने वाले कैंटर की पहचान के लिए एनएच-48 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कैंटर की पहचान होते ही चालक को गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।