पिता के साथ दवा लेने गए मासूम को कार ने कुचला, गुस्साए लोगों ने कर दी कार चालक की पिटाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में अपने पिता के साथ सड़क किनारे खड़े आठ साल के बच्चे को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। कार द्वारा घसीटे जाने पर बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लोगों ने कार चालक को काबू कर उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद भी गुस्साए लोगों की भीड़ अस्पताल के बाहर जमा रही। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल कार चालक को अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


जानकारी अनुसार, भोंडसी के कृष्ण कुंज निवासी अश्वनी कुमार अपने आठ साल के बेटे युहान के साथ शुक्रवार की देर सांय करीब साढ़े छह बजे डॉक्टर की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और युहान को टक्कर मार घसीटते हुए आगे ले गई। वहीं लोगों ने कार चालक को काबू कर लिया। लोगों ने कार चालक की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चा व घायल कार चालक को आर्टिमिस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे की मौत गुस्साए लोग कार चालक से मारपीट करने के इरादे से आर्टिमिस अस्पताल के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल कार चालक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static