किसानों को हिरासत में लेने पर भड़का पगड़ी संभाल जट्टा संगठन, रोष जताते हुए अमित शाह का जलाया पोस्टर
punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 03:54 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): सिरसा में आज गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर सरपंच और अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। जिसे लेकर भड़के पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन ने शहर के लाल पत्ती चौक पर अमित शाह का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसान अमित शाह से मिलकर अपनी परेशानी बताना चाहते थे, लेकिन डरी सहमी सरकार ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बता दें कि सिरसा में आज अमित शाह की रैली का किसानों और सामाजिक संगठनों ने विरोध करने का ऐलान किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के जिला प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि किसान संगठन और सरपंच एसोसिएशन के लोग गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी परेशानी उन्हें बताना चाहते थे, लेकिन डरी हुई सरकार ने सरपंच और किसान संगठनों के कई पदाधिकारियों को हिरासत में लिया और हाउस अरेस्ट भी किया। इसी को लेकर आज उनके द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टर को आग के हवाले करके रोष जाहिर किया जा रहा है। ओम प्रकाश ने कहा कि उन्हें भी हिरासत में लेने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया, लेकिन मैं अपने घर पर मौजूद नहीं था।