गोली चलाने के मामले में दो आरोपी काबू, देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस किए बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 04:02 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पलवल के जवाहर नगर कैंप मार्किट में पुलिस ने गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मामला मामूली कहासुनी का था और मौके पर गोली चला दी।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि दो दिनों पहले शेखपुरा मोहल्ला निवासी अंजुम पलवल की कैंप मार्किट में बच्चों के लिए कपड़े खरीदने आया था। उसी दौरान वहां कार में सवार होकर पलवल के ढेर मोहल्ला निवासी अशोक व उसका साथी यूपी मथुरा के गांव शेरगढ़ निवासी सोनू आए। सोनू का दुकानदार से रुपयों का लेनदेन था। इसी दौरान वहां कहासुनी हो गई और  उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसे देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए गोली चलाकर फरार हो गए।

एसएचओ कैलाश चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोली चलाने के आरोपी कुशलीपुर इलाके में मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोली सोनू ने चलाई थी और आरोपियों से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static