नहर में डुबोकर पांच दोस्तों की हत्या मामले में 2 और आरोपी काबू, रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 02:29 PM (IST)

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर के बुढ़िया थाना क्षेत्र में पश्चिमी यमुना नहर में पांच युवकों की डुबोकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान गोबिंदपुरी निवासी लवदीप उर्फ लाड्डी व बैंक कॉलोनी निवासी जतिन उर्फ कालू के रूप में हुई है।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए डंडे बरामद कर लिए गए। सीआईए टू के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि इस वारदात में अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मुख्य आरोपी भरतू व शम्मी की तलाश की जा रही है। इन दोनों की मृतक अलाउद्दीन के साथ रंजिश थी। इसी रंजिश में उन पर हमला कर हत्या की गई। इस वारदात के बैंक कॉलोनी निवासी साहिल उर्फ पव्वा, विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी संदीप पंडित, आरोपी राजीव गार्डन निवासी राहुल, पुराना हमीदा निवासी कंवलजीत व टोपरा कलां निवासी अजरुद्दीन उर्फ दाउद पहले गिरफ्तार किए जा चुके है।

ये था मामला
15 मई को शांति कॉलोनी निवासी सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल, निखिल, सन्नी, अमन कुमार, साहिल उर्फ डेढ़ा, ईशु, दीपक व शौकीन सफारी गाड़ी में सीएम मनोहर लाल की रैली में गए थे।  रैली खत्म होने के बाद यह गर्मी के चलते बुड़िया पुल के पास पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के लिए चले गए थे तभी उन पर हमला कर दिया गया। उन पर पथराव भी किया गया। जिसमें ईशु, साहिल, अमन, दीपक व शौकीन ने किसी तरह से जान बचाई। जबकि सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल उर्फ डेढ़ा, सन्नी व निखिल डूब गए थे। हमलावरों ने रॉड व डंडों से हमला भी किया। जिसमें दीपक की टांग टूट गई थी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले थे।16 मई को नहर में डूबे निखिल, साहिल व सुलेमान और 17 मई को अलाउद्दीन और सन्नी के शव बरामद किए गए थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static