पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5 किलो अफीम सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 11:31 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप): पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उड़ीसा से ट्रक में अफीम की खेप लेकर आ रहे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 किलो अफीम बरामद की है। अब पुलिस आरोपियों को अदालत से पुलिस रिमांड ले नेटवर्क खंगालने में जुटी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। 

इस बारे शाहबाद थाना प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक ट्रक में अफीम की खेप लाई जा रही है। जिस आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और दो लोगों को धर दबोचा। ट्रक की  तलाशी ली तो 5 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपियों को अदालत में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड लेकर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static