गुड़गांव में क्लब पर बम से हमला होने से मचा हड़कंप, एक आरोपी अरेस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:51 AM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव के सेक्टर-29 एरिया में आज सुबह अज्ञात व्यक्ति ने क्लब पर बम से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां दो बम फेके गए जिसमें एक स्कूटी और क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो यहां एक लावारिस बैग भी मिला जिसमें बम थे। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सहित बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और बम को डिफ्यूज किया गया। मौके पर पहुंची अपराध शाखा की टीम ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो घटना आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। बताया जा रहा है कि सेक्टर-29 मार्केट में युवक द्वारा दो बम फेंके गए। इसमें एक बम वेयर हाउस कैफे के बाहर खड़ी स्कूटी पर फटा जबकि दूसरा बम ह्यूमन क्लब पर फेंका गया जो क्लब के बोर्ड पर फटा जिसमें बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक बैग मिला। जांच के दौरान इस बैग में दो हैंड मेड सुतलीनुमा बम थे जिसे नटबोल्ट के माध्यम से बनाया गया था।
पुलिस की मानें तो मौके पर जांच के दौरान दो संदिग्ध युवक काबू किए गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया गया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले में पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।