मृतकों के वोट डालते दो फर्जी वोटर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 09:59 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : मृतकों के नाम पर वोट डालने आए दो फर्जी वोटरों को भोंडसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब यह दोनों वोट डालने आए तो बूथ में मौजूद एजेंटों ने उनके वोट पर आपत्ति जताई। जांच करने पर दोनों ही वोटर फर्जी निकले। इसकी सूचना मिलते ही पीठासीन अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी मौके पर बुलवा लिया। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/Gurugram-Kesari-110477575032560 पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, गांव दोहला निवासी रणजोध सिंह ने बताया कि वह सोहना में हो रहे चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी तैनात हैं।  रविवार को चुनाव के दौरान गांव बेरका वार्ड नंबर 2 के बूथ नंबर 4 से सूचना मिली थी यहां मौजूद एजेंट व स्टाफ ने मृतकों के वोट डालने आए दो फर्जी वोटरों को पकड़ा है। इस पर वह मौके पर पहुंचे। दोनों फर्जी वोटरों के वोटर आईडी कार्ड लिए और लिस्ट में दिए गए सीरियल नंबर से जांच की तो पाया कि दोनों में लगी फोटो अलग-अलग है। इस पर उन्होंने भोंडसी थाना पुलिस को मौके पर बुलाया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह दोनों आरोपी सेवा और यादराम के नाम से वोट डालने आए थे। इन दोनों की ही मृत्यु हो चुकी है। इस पर पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static